राष्ट्रीय

वृक्षारोपण जीवन के लिए औषधी – डाक्टर सत्यनारायण तिवारी

neerajtimes.com लोरमी- मुख्यमंत्री हरियर योजना के तहत प्रेरणा हिन्दी प्रचारणी सभा के प्रान्तीय संयोजक व शिक्षक डाक्टर सत्यनारायण तिवारी के मुख्य आतिथ्य मे शासकीय आयुर्वेदिक तथा पशु औषधालय के प्रांगण मे वृक्षारोपण का कार्य किया गया। इस अवसर पर डाक्टर तिवारी ने वृक्षारोपण को जीवन संजीवनी एवं महौषधि बतलाया तथा सभी से कम कम पांच वृक्षारोपण का आग्रह किया। उन्होने ” वृक्षारोपण और पुस्तक दान,मानव जीवन  कर कल्याण ” के नारे के साथ लोरमी अंचल मे लगभग  दो लाख से अधिक वृक्षारोपण कराने पर उन्हे वृक्षमित्र सम्मान से सम्मानित होने की जानकारी भी दी।उक्त कार्यक्रम मे डाक्टर ज्योति कौशिक, डाक्टर बघेल, धन्नुलाल जायसवाल, सुनील ठहराया, दुर्गा यादव, छेदीलाल कोलाम, जलेशराम पटेल, मनोज ध्रुव, सुरेश ध्रुव  भोलेश्वर जायसवाल, रामकुमार मार्को, मणिशंकर तिवारी, सुनीता सिन्द्राम, कविता उइके  शैलकुमारी पटेल तथा शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक विद्यालय डिण्डौरी के छात्रो ने बरगद, आम, जामुन, पपीता,एलोवेरा,एवम तुलसी सहित लगभग पचास पौधारोपण का कार्य किया।

Related posts

श्री बी.एम जैन स्कूल में बड़े धूमधाम से मनाया गया पयुर्षण पर्व

newsadmin

बुलन्दी साहित्यिक समिति द्वारा कवि सम्मेलन की तैयारियां पूर्ण

newsadmin

उत्तर प्रदेश के महावीर : लेफ्टीनेंट कर्नल इन्दर बल सिंह बावा

newsadmin

Leave a Comment