उत्तराखण्ड

महिला क्लब द्वारा आयोजित किया गया तीजोत्सव

neerajtimes.com हर्रावाला (देहरादून) – इंजिनियर्स एन्क्लेव महिला क्लब द्वारा अपनी मासिक बैठक हर्रावाला स्थित संजीवनी रिसोर्ट में आयोजित की गयी। इस मीटिंग को  महिला ग्रुप मनोरंजन के रूप में मनाया गया। मीटिंग सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक चलती रही। मीटिंग कार्यक्रम के बाद सभी महिलाओं ने मिलकर खूब मनोरंजन किया। मीटिंग के बाद इनडोर गेम , तम्बोला, तैराकी, सावन के गीतों के साथ-साथ नृत्य का भी लुत्फ़ लिया गया। उसके बाद खाने-पीने  के साथ पूरा मनोरंजक कार्यक्रम तीजोत्सव की तरह मनाया गया। इस कर्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं ने कार्यक्रम को यादगार दिवस की संज्ञा दी। उक्त कार्यक्रम में लगभग 40 महिलाओं ने प्रतिभाग किया। सांस्कृतिक सचिव कविता बिष्ठ ने बताया आज का सफल आयोजन सभी के सहयोग से सम्पन हुआ। कार्यकारणी सदस्य श्रीमती आशा मोहन गर्ग, हीरा असवाल, संगीता मित्तल, कविता बिष्ट, संगीता शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। सभा सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।

Related posts

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित किया गया गरीब कल्याण सम्मेलन

newsadmin

जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में तहसील दिवस संपन्न हुआ

newsadmin

महानिदेशक सूचना ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को भारत के संविधान की शपथ दिलाई

newsadmin

Leave a Comment