मनोरंजन

भारत विकास परिषद् तीज महोत्सव में तीज क्वीन बनीं श्वेता बंसल

Neerajtimes,comपिण्डवाड़ा (राजस्थान) – भारत विकास परिषद् सृष्टि शाखा पिलखुवा द्वारा  आज  तीज महोत्सव बड़े ही धूमधाम से फूड वैली होटल पिलखुवा में मनाया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदा व विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित  कर के किया। दीप प्रज्वलन अतिथि बिजेंद्र गर्ग समाजसेवी व संरक्षक वरिष्ठ कवि अशोक गोयल ने किया । कार्यक्रम में अनेक महिलाओं ने सावन पर नृत्य कर सभी का मन मोह लिया । कार्यक्रम में अनेक गेम भी महिलाओं ,बच्चो , व कपल के लिए रखे गए जिनका सभी ने भरपूर आनंद उठाया। अनेक महिलाओं द्वारा सावन लोकगीत भी सुनाकर सभी को आनंदित किया । कार्यक्रम में राष्ट्रीय कवि व संस्था के संरक्षक कवि अशोक गोयल ने सावन पर अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार भारत माता अभिनंदन संगठन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री कवि अशोक गोयल ने सृष्टि शाखा के सदस्यों को भारत माता अभिनंदन सम्मान – 2022से सम्मानित किया। तीज क्वीन स्वेता बंसल रही । कार्यक्रम का सुंदर संचालन संस्था की मार्गदर्शक बीना गोयल ने किया।कार्यक्रम में आए सभी अथितियों का सम्मान अध्यक्ष रानी बंसल, सचिव नीरा कंसल, कोषाध्यक्ष कोमल  कंसल, महिला संयोजिका मीनाक्षी गोयल , व संस्था की मार्गदर्शक बीना गोयल ने किया। कार्यक्रम में हिमानी बंसल, ज्योति गोयल, सुधा गर्ग, इंदू गर्ग, शशि गुप्ता, कुसुमलता,सर्वेश,आशी ,प्रिया , आरती, रिंकी, मानसी, संध्या गोयल, सुषमा चौधरी, रेखा गुप्ता, सुमन गर्ग, नर्मदा तोमर, बबीता, अलका, उषा, सुशीला गर्ग, बिजेंद्र गर्ग, राजीव गोयल, नितिन अग्रवाल, पंकज गर्ग,लक्ष्मी मित्तल के अतिरिक्त अन्य कई गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में उपस्थित थे।कार्यक्रम के अंत में संस्था की अध्यक्ष रानी बंसल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related posts

ग़ज़ल – रीता गुलाटी

newsadmin

शब्द मेरे अर्थ तेरे – सविता सिंह

newsadmin

ग़ज़ल – निधि गुप्ता

newsadmin

Leave a Comment