राष्ट्रीय

नांदिया स्कूल राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम पर मीटिंग आयोजित

neerajtimes.com नांदिया (राजस्थान)- सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नांदिया में पीईईओ डॉ रमेश कुमार खण्डेलवाल की अध्यक्षता में राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम पर मीटिंग आयोजित की गई। पीईईओ खण्डेलवाल ने मीटिंग सभी शिक्षकों से हाउस होल्ड सर्वे की रिपोर्ट समय पर ऑनलाइन कराने तथा बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के प्रशिक्षण में बताये निर्देशों के अनुसार अपने अपने विद्यालय में कार्य करने की बात कही।

शिक्षक गुरुदीन वर्मा के अनुसार के आर पी साधना मीणा ने सभी शिक्षकों से हाउस होल्ड सर्वे के दौरान चिन्हित नामांकित और ड्राप आउट 6 से 18 वर्ष तक के बालक – बालिकाओं को विद्यालय से जोड़ने की बात कही। मीटिंग में अनिल कुमार प्रजापत, पूजा शर्मा, सज्जन सिंह, मंजीत सिंह, हनवंत सिंह, लक्ष्मण सिंह, वर्षा रावल, धनराज लौहार, गुरुदीन वर्मा,जयंती लाल माली, बिंदु चौधरी, सुषमा चौधरी, पिंकी पटेल, साधना मीणा, शकुंतला गर्ग,प्रमिला कुमारी,गजेंद्र गिरी, सूरज सोनी, रमेश कुमार आदि शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित थे।

Related posts

आभा साहित्य संघ की द्वितीय ऐतिहासिक पूर्णिका काव्य गोष्ठी

newsadmin

भागवत भक्ति ज्ञान वैराग्य का समुच्चय- हिमान्शु महाराज

newsadmin

महिला कल्याण समिति द्वारा भव्य गोष्ठी का अयोजन

newsadmin

Leave a Comment