उत्तराखण्ड

प्रदेश मे कोरोना के मामले एक बार फिर बढे, एडवाईजरी जारी

neerajtimes.com देहरादून – प्रदेश मे कोरोना के मामले एक बार फिर से बढने लगे है , देहरादून मे काफी बढोत्तरी देखी जा रही है बढते हुए मामलो को देखते हुए एनएचएम डायरेक्टर डाक्टर आर राजेश कुमार ने एडवाईजरी जारी की हैं। जिसके तहत अब सभी जिलों को संक्रमित मरीजों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजने के लिए कहा गया है। वहीं जिलाधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि वे आरटी-पीसीआर टेस्ट बढ़ाने की कार्यवाही करें ।

जिसमे वायरल बुखार और सांस की शिकायत करने वाले रोगियो की टेस्‍ट किए जाने की सलाह भी दी गई है। वैक्सिनेशन ड्राइव में तेजी लाने के लिए कहा गया है। सार्वजनिक जगहों पर सामाजिक दूरी का पालन, मास्‍क पहनना और हाथों को सेनिटाइज करने की जागरुकता बढ़ाई जाए। आईसीयू बेड की उपलब्‍धता सुनिश्चित की जाएगी। आक्सीजन प्‍लांट की क्रियाशीलता सुनिष्चित की जाए। कोरोना के हल्‍के लक्षण वाले रोगियों को होम आइसोलेशन में रखकर निगरानी की जाए। किसी जगह ज्‍यादा लोगों में बुखार फैल रहा तो उनकी तुरंत कोरोना जांच की जाए, वर्तमान में राज्य में कोरोना के 1140 सक्रिय मामले हैं। जिनमें सबसे ज्यादा 733 सक्रिय मामले देहरादून में हैं। नैनीताल में 195, हरिद्वार में 59, उत्तरकाशी में 27, अल्मोड़ा में 33, पौड़ी गढ़वाल, ऊधमसिंहनगर में 26 व रुद्रप्रयाग में 14-14, टिहरी गढ़वाल में 13, पिथौरागढ़ में 11, चमोली में दस और चंपावत में पांच मामले सक्रिय हैं राज्य मे इस वर्ष 286 लोगों की मौत कोरोना से हुई ।

Related posts

जिलाधिकारियों से भू कानून से सम्बन्धित सुझाव मांगे गए

newsadmin

मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री से भेंट कर दी शुभकामनाएं

newsadmin

मुख्यमंत्री ने चार धाम यात्रा, पेयजल, विद्युत आपूर्ति तथा वनाग्नि रोकथाम प्रबंधन की समीक्षा की

newsadmin

Leave a Comment