मनोरंजन

कभी उलझी थी दो आँखे – डा किरण मिश्रा

नहीं  करते अगर  इकरार, तो इन्कार रहने दो।

कभी उलझी थी दो आँखे वही अभिसार रहने दो।

 

तुम्हारे लफ़्ज छूकर जब ,

कँवल सा मन ये खिलता था ।

बरसता प्रणय का सावन ,

हाथ से जब हाथ मिलता था।

चलो छोडो़ शिकायत फिर वही इजहार रहने दो।

कभी उलझी थी दो आँखें  वही अभिसार रहने दो।।

 

प्यासे इन लवों से मिलना ,

धड़कनो को तेरी कब रास आया।

तेरी साँसों से साँसों का ,

अलख कब मधुमास आया।

छेड़ी थी प्रेम धुन जिस पल, हृदय में बस वही उद्गार रहने दो।

कभी उलझी थी दो आँखें, वही अभिसार रहने दो।

 

सदायें दे रहा है वक्त ,

बेरहम इस रूसवाई पर ।

चलो अब लौट भी जाओ ,

न मुड़ना जग हंसाई पर।

बनाओ फिर नई  सरकार, हमें बेजार रहने दो,

कभी उलझी थी दो आँखें, वही अभिसार रहने दो।।

– डा किरण मिश्रा स्वयंसिद्धा, नोएडा , उत्तर प्रदेश

Related posts

राम काज लगि तव अवतारा – डा० नीलिमा मिश्रा

newsadmin

जरूरत ही तुझे क्या थी – अनुराधा पाण्डेय

newsadmin

भारत की शान – दीप्ति शर्मा दीप

newsadmin

Leave a Comment