उत्तराखण्ड

जनता द्वारा दिए गए ज्ञापनों पर होगी शीघ्र कार्रवाई ; मुख्यमंत्री

Neerajtimes.comचंपावत- चंपावत स्टेडियम सभागार टनकपुर में आयोजित जनमिलन एवं जनसभा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने जनता की समस्याओं को सुनते हुए कहा कि जनता द्वारा दिए गए ज्ञापनों पर शीघ्र कार्रवाई होगी, हर किसी की समस्या का समाधान करना हमारा कर्तव्य है।  जनता की प्रत्येक आवश्यकताओं को पूर्ण करना ही सरकार का कर्तव्य है।उन्होंने कहा हमारा चंपावत आदर्श जिला बने इसके लिए सरकार विभिन्न विकास योजनाओं को जिले में शुरू करने वाली है। वही, इस क्षेत्र के लिए कई योजनाओं का प्रस्ताव भेजा गया है।

वही इस मौके पर सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के साथ ही उत्तराखंड में कई नए कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को आगे बढ़ाकर एवं उसका विकास ही हमारी सरकार की प्राथमिकता है। केंद्रीय एवं राज्य सरकार उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना  जैसी तमाम योजनाएं चलाकर जनता तक हर सुविधा पहुंचाने का कार्य कर रही है।इस दौरान वन विकास निगम अध्यक्ष कैलाश चंद्र गहतोड़ी, भाजपा जिला अध्यक्ष डी पाठक एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Related posts

पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की बढती कीमतों तथा मंहगाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्षन

newsadmin

अमेरिका के बाद दाजी की नई पुस्तक ‘स्पिरिचुअल एनाटॉमी’ का भारत में दुनिया के सबसे बड़े ध्यान कक्ष में विमोचन हुआ

newsadmin

मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय रेल मंत्री से वंदे भारत रेलसेवा का विस्तारीकरण लखनऊ से अयोध्या तक किये जाने का किया अनुरोध

newsadmin

Leave a Comment