उत्तर प्रदेश

हास्य कवि बासुदेव मिश्र – लाल बत्ती मैनपुरी का 73 वां जन्मदिन ठहाकामय मनाया गया

Neerajtimes.comबनारस- वाराणसी महानगर लंका के होटल किंग्स बनारस में राजस्थान के सुप्रसिद्ध विश्वविख्यात हास्य कवि बासुदेव मिश्र – लालबत्ती का 73 वां जन्मदिन साहित्यिक संस्था रसवर्षा के अध्यक्ष हास्य कवि डॉ.चकाचौंध ज्ञानपुरी के संरक्षण में, कवि चपाचप बनारसी के संयोजन/संचालन में, राजेश मिश्र – पत्रकार के स्वागत संयोजन में दिनांक 05.07.2022 को मनाया गया।

अध्यक्षता प्रख्यात ग़ज़लकार सिद्ध नाथ शर्मा सिद्ध ने किया। कवि सम्मेलन की शुरुआत प्रेरणा हिन्दी प्रचार सभा उत्तर प्रदेश के संयोजक कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक द्वारा स्वागतम् – स्वागतम्, स्वागतम् हम सुनाएं,कि हम कितना खुश हैं,ये कैसे बताएं, स्वागत गान के उपरांत प्रज्ञा श्रीवास्तव ने युग की बिरहिन प्रीत पुकारे, नगरी-नगरी, द्वारे- द्वारे, नागेश शांडिल्य ने भी हास्य रचनाओं से लोटपोट किया। कवि चपाचप बनारसी ने लाल टमाटर देहरादून, काट राजा दूननू जून सुनाकर श्रोताओं को गुदगुदाया। डॉ. सुभाष चंद्र ने फूल बनकर मुस्कुराना जिंदगी है, डॉ. अत्री भारद्वाज ने ग़ज़ल सुनाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। डॉ.चकाचौंध ज्ञानपुरी,लालबत्ती मैनपुरी ने तो अपनी रचनाओं से श्रोताओं को हंसते -हंसते गिरने पर मजबूर कर दिया। अध्यक्ष सिद्धनाथ शर्मा सिद्ध ने नव नगद न तेरह उधार चाहिए, आपका मुझे तो बस प्यार चाहिए, ऐसे वैसे चलोगे तो डूब जाओगे, मंजिल पाने को संस्कार चाहिए, सुनाकर श्रोताओं को नेक संदेश दिया।

समाजसेवी श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश, नूतन सिंह, कालीशंकर उपाध्याय,अनुज कुमार दुबे सहित अनेकों लोगों ने भी अपने विचारों को व्यक्त किया।

आगंतुकजनों के प्रति स्वागत संबोधन श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश, धन्यवाद आभार राजेश मिश्रा ने किया।

Related posts

20वाँ यूथ राज्य बास्केट बॉल चैंपियनशिप, के लिए प्रयागराज के पाँच छात्रों का चयन

newsadmin

योगी आद‍ित्‍यनाथ के दोबारा सीएम बनने के बाद गोरखपुर की सूरत बदलने की तैयारी की शुरू

newsadmin

महताब आज़ाद को मिला पत्रकारिता भूषण सम्मान 2022

newsadmin

Leave a Comment