मनोरंजन

नेपाल की कवयित्री अमृता अग्रवाल प्रेरणा हिंदी सभा में शामिल

neerajtimes.com जबलपुर – अखिल भारतीय स्तर पर हिंदी का प्रचार प्रसार कर रही संस्था प्रेरणा हिंदी प्रचारणी सभा में कवयित्री अमृता अग्रवाल जनकपुर धाम नेपाल ने प्रेरणा द्वारा किए जा रहे हिंदी प्रचार व राष्ट्रभाषा बनाने के अभियान के विषय में जानकारी प्राप्त होते ही सहर्ष प्रेरणा में शामिल होने की सहमति श्री इंद्रजीत तिवारी निर्भिक वाराणसी से अभिव्यक्त की। सभा के प्रेरणा स्त्रोत धर्म प्रकाश वाजपेयी , डॉ हरेन्द्र हर्ष , लाल सिंह किरार व सुव्रत दे जी के प्रस्ताव व समर्थन से प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने अमृता अग्रवाल को हिंदी सभा का राष्ट्रीय संयोजक ( नेपाल महिला शाखा ) नियुक्त किया। कवयित्री अमृता अग्रवाल रचनाधर्मिता के साथ ही हिंदी के प्रचार-प्रसार का कार्य कर रही है।

प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि 02.10.2022 को गांधी जयंती के दिन राजघाट दिल्ली में आयोजित उपवास हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु गांधीवादी तरीके से सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए एक एतिहासिक कदम है जिसकी सफलता हेतु जन-जन के आशीर्वाद की आवश्यकता है। प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा में कवियों, साहित्यकारों, समाजसेवियों व पत्रकारिता से जुड़े लोगों को शामिल करने का अभियान जारी है।

Related posts

श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी मेला पंडाल में ज्ञान की अमृत कथा

newsadmin

हमने तो – डॉ जसप्रीत कौर फ़लक

newsadmin

गजल – रीता गुलाटी

newsadmin

Leave a Comment