मनोरंजन

मेरे शहर में – राजीव डोगरा

आओ! कभी मेरे शहर में,

तुम को गैरों को अपना बनाकर,

दिल लगाना सिखाए।

 

आओ! कभी मेरे शहर में,

तुमको  हर एक शख्स़ से,

मोहब्बत करना सिखाए।

 

आओ! कभी मेरे शहर में,

तुम को नफरतों के बीच में,

पलता इश्क दिखाएं।

 

आओ! कभी मेरे शहर में,

तुम को विषाद में भी,

खिलते हुए चेहरे दिखाएं।

 

आओ! कभी मेरे शहर में,

तुम को महकते पहाड़ो के बीच,

पंछियों की मधुर वाणी सुनाएं।

– राजीव डोगरा

पता- गांव जनयानकड़

कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश

फोन – 9876777233

Related posts

शोर – रेखा मित्तल

newsadmin

क्षुब्ध मन – भूपेंद्र राघव

newsadmin

आस्तीन के सांप (व्यंग्य) – पंकज शर्मा तरुण

newsadmin

Leave a Comment