मनोरंजन

गजल – रीतू गुलाटी

जिंदगी के दिन बस यूँ कट रहे हैं,

एक एक दिन यूँ बस घट रहे हैं।

 

जोड़ते रहे उम्मीदो के झूले सभी,

ख्वाईशो के परिंदे दीवार पे टँग रहे हैं।

 

देते रहे उलाहना जी भर कर हमको,

देखकर नसीहते उनकी दंग रहे हैं।

 

हक खो चुके कुछ भी कहने का अब।

सुनकर बाते जहर भरी हम फट रहे हैं।

 

रखते है खाली जेबे,कुछ देना न पड़े।

मरा जमीर  रीतू रिश्तो में लोग बँट रहे हैं।

रीतूगलाटी ऋतंभरा, चंडीगढ़

Related posts

शिक्षक – सुनील गुप्ता

newsadmin

पूर्णिका – श्याम कुंवर भारती

newsadmin

छपने के दंश (व्यंग्य) – डॉ. नन्दकिशोर

newsadmin

Leave a Comment