neerajtimes.com जबलपुर- साहित्य संगम संस्थान काव्यमंच दिल्ली के तत्वावधान में जबलपुर मध्यप्रदेश इकाई की समस्त बहनों के संयोजन में दत्त रूसीडेंसी होटल के सभागार में भव्य साहित्य समागम समारोह आयोजित किया गया जिसमें सुषमा वीरेंद्र खरे को विद्यावान विद्यावाचस्पति की मानद उपाधि के साथ ही साहित्य प्रणेता की उपाधि उनके हिन्दी भाषा के प्रति सतत् समर्पण व सतत लेखन प्रयास को देखते हुए संस्थान के अध्यक्ष आदरणीय राजवीर सिंह मंत्र जी व सचिव सक्षम जी के कर कमलों द्वारा प्रदान की गई और आदरणीय दीदी कलावती करवा ने मोती की माला ,अंगवस्त्र, एवं पगड़ी पहनाकर सम्मान किया। सुषमा खरे प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा की प्रांतीय संयोजक है उनकी इस उपलब्धि पर कवि संगम त्रिपाठी ने बधाई दी व कहा कि आपके अमूल्य साहित्य सेवा से समाज को नई दिशा मिलेगी।
previous post
next post