मनोरंजन

गजल – ऋतू गुलाटी

कौन ? वो चाँद  सा दुलारा है,

दिलकशी जाम अब तुम्हारा है।

 

बेवुज़ू आँख अब सताती है,

तुझसे मिलना कहे सहारा है।

 

अब भले वो करे सितम हम पर,

यार हमको बड़ा ही प्यारा है।

 

चोट खायी दुआ लबो गालिब,

आज  तेरी  दुआ  का मारा है।

 

तुम  जुनूँ  हो कि आरजू मेरी,

प्यार  मे * ऋतु* हबीब हारा है।

– रीतू गुलाटी..ऋतंभरा.. चंडीगढ़

Related posts

वीरता – निहारिका झा

newsadmin

बुरा न मानो होली है (व्यंग्य) – पंकज शर्मा ‘तरुण’

newsadmin

बैठे-बैठे तुम सिरहाने – अनुराधा पाण्डेय

newsadmin

Leave a Comment