Uncategorized

एक बार फिर नागरिक मंच का ये प्याऊ राहगीरों की प्यास बुझाने को तैयार

Neerajtimes.com बागेश्वर:-  जनपद मुख्यालय में पूरे घाटी क्षेत्र में इन दिनों तापमान में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है।इस बढ़ती गर्मी के चलते राहगीरों को काफी परेशानी से भी जूझना पढ़ रहा है।वहीं इस गर्मी से राहत देने को नागरिक मंच द्वारा चौक बाजार में स्थापित प्याऊ को कोरोना लॉकडाउन के बाद से आज पुनः राहगीरों के लिए सुचारू किया गया। नागरिक मंच द्वारा 24 अप्रैल 2014 से इस प्याऊ का निर्बाध संचालन किया जा रहा था। साल 2020 में कोरोना लॉकडाउन के पश्चात 2 साल से भी अधिक समय से यह प्याऊ बंद था।अब पुनः एक्वागार्ड युक्त शीतल जल का यह प्याऊ राहगीरों के लिए खुल गया है।

Related posts

ग़ज़ल – रीता गुलाटी

newsadmin

आसरा ट्रस्ट, समर्पण, सरफीना एनजीओ के साथ हस्ताक्षरयुक्त करार हुआ आपस में अन्तरित

newsadmin

आपदाओं से लड़ने में गोल और रोल दोनों क्लीयर होंः सुमन

newsadmin

Leave a Comment