उत्तराखण्ड

सीएम धामी ने रुक कर भुट्टे का लिया स्वाद

neerajtimes.com खटीमा:अधिकतर आपने देखा होगा इस सीजन में जगह जगह भुट्टे के ठेले लगे रहते है और राह चलते लोग सीजन की इस सौगात का स्वाद लेने का कोई मौका नहीं छोड़ते है।कुछ ऐसा ही किया सीएम धामी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने आवास को जाते समय पौष्टिकता से भरपूर भुट्टे का स्वाद लिया ।राधा स्वामी सत्संग में बने हेलीपैड से अपने निजी आवास नगला तराई जाते वक्त पीलीभीत रोड पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मनीष कश्यप के ठेले पर रुककर भुट्टे का आनंद लिया।
सीएम धामी ने कहा कि भुट्टा पोष्टिक तत्वों से भरपूर होने व स्वादिष्ट होने के कारण जनता और पर्यटकों के बीच मे काफी लोकप्रिय खाद्य वस्तु बन चुका है। जहाँ एक ओर भुट्टा खाने वाले व्यक्ति को पौस्टिक तत्वों की आपूर्ति होती है, वहीं दूसरी ओर ये किसानों व बेचने वालों की आय का जरिया भी बन रहा है।उन्होंने कहा कि राज्य में आने वाले पर्यटक भी एक बार भुट्टे का आनंद जरूर लें।

Related posts

भारतीय जनता पार्टी के वोटर चेतना अभियान के अंतर्गत मसूरी में वोटर चेतन कार्यशाला आयोजित की गई

newsadmin

संसद हमले के दोषियों की पैरवी मे खड़ा रहे विपक्ष आज फिर घुसपैठियों के साथ : भट्ट

newsadmin

मुख्यमंत्री धामी ने टनकपुर में 5590.70 लाख की लागत से बनने वाले रोडवेज बस टर्मिनल का भूमि पूजन किया

newsadmin

Leave a Comment