उत्तराखण्ड

महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंड़वाल की सरस्वती बगवाड़ी से भेँट

neerajtimes.com , देहरादून –  समर्थ नारी समर्थ भारत महिला संगठन देहरादून (उत्तराखंड) की जनसंपर्क प्रमुख श्रीमती सरस्वती बगवाड़ी के सौजन्य से उत्तराखंड राज्य महिला आयोग सुद्धोवाला देहरादून में महिला आयोग की अध्यक्ष आ० श्रीमती कुसुम कंड़वाल एवं सचिव श्रीमती ज्योति शाह के साथ आयोग कार्यालय में महिलाओं के मौलिक अधिकारों की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए एवं आज की भौगोलिक परिस्थितियों को मद्देनज़र रखते हुए समाज मे महिलाओं की हर समस्याओं का निदान एवं समाधान होना चाहिए । जब हमारा समाज सुदृढ़ और संवेदनशील होगा तभी महिलाओं का जीवन सरल होगा । और समाज  मे मातृ शक्तियों को सम्मान पूर्वक जीने का अवसर मिलेगा। खास तौर पर हमारी आने वाली भावी पीड़ी किशोर किशोरियो को उनकी जिम्मेदारियों से प्रेरित एवं संवेदनशील कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने हेतु आयोग अध्यक्ष के साथ बैठक रखी गयी। इसी प्रकार महिलाओं के सुरक्षा के संबध मे कई बिंदुओ पर चर्चा व वार्तालाप हुई। समर्थ नारी समर्थ भारत महिला संगठन देहरादून की पूरी टीम उत्तराखंड महिला आयोग का धन्यवाद आभार करती है जिन्होंने अपना अमूल्य  समय समर्थ नारी समर्थ भारत महिला संगठन की बहनो को दिया।

(उत्तराखंड प्रदेश जनसम्पर्क प्रमुख श्रीमती सरस्वती बगवाड़ी)

Related posts

महिला समूहों ने केदारनाथ यात्रा के दौरान करीब 70 लाख रुपए से ज्यादा का किया कारोबार

newsadmin

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू आज तीर्थनगरी हरिद्वार पहुंचे, किया दक्षिण-एशियाई देश शांति व सुलह संस्थान का उद्घाटन

admin

उत्तराखण्ड में समान नागरिक संहिता विधेयक विधान सभा से पारित होने पर मुख्यमंत्री को किया गया सम्मानित

newsadmin

Leave a Comment