ऋषिकेश, 25 मई । ऋषिकेश पुलिस व एस.ओ.जी देहात की संयुक्त टीम ने टप्पेबाजी करने वाले सांसी गैंग के 2 सदस्यों सहित सरगना को रोहतक हरियाणा से गिरफ्तार कर उनसे माल भी बरामद, कर लिया है ।
कोतवाली प्रभारी रवि कुमार सैनी ने बताया कि विगत 27 अप्रैल 2022 को सोहन सिंह निवासी बटाला रोड गुमानीवाला गली नंबर 6 ऋषिकेश देहरादून ने कोतवाली ऋषिकेश में दिए गए एक शिकायती पत्र में कहा था कि 25 अप्रैल को वह परिजन के साथ पौड़ी से ऋषिकेश आते हुए ऋषिकेश में बस अड्डा के पास ऑटो में बैठकर घर आते समय 4-5 व्यक्ति जो बाहर के लग रहे थे, ऑटो में उनकी अटैची से ज्वेलरी चोरी कर लेने के की बात कही थी ।जिस पर कार्रवाई करते हुए चोरी हुई ज्वेलरी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए घटनास्थल के आस पास लगे सी.सी.टी.वी कैमरो का बारीकी से निरिक्षण किया गया। जिसमें सर्विलांस की भी सहायता ली गई। जिसके आधार पर रोहतक हरियाणा के सांसी बिरादरी के एक गिरोह का घटना को करना प्रकाश में आया। जिसके पश्चात गठित टीम रोहतक हरियाणा पहुंची। उक्त घटना को करने वाले अज्ञात व्यक्तियों के घटनास्थल से प्राप्त फोटो फुटेज के आधार पर व्यक्तियों की तलाश में जानकारी करने पर संदिग्ध व्यक्तियों की पूछताछ में बताया कि यह लोग सांसी बिरादरी के लोग हैं जो जे.पी कॉलोनी तथा अन्य स्थानों पर रोहतक में रहते हैं तथा व्यावसायिक रूप से अलग-अलग जगहों पर जाकर ठगी की घटनाएं करते हैं। जिसमें एक व्यक्ति की पहचान आकाश पुत्र रामकुमार निवासी जींद हरियाणा के रूप में करते हुए बताया कि यह कुछ दिन पहले ठगी की चोरी की घटना में थाना कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल में पकड़ा गया था जो जमानत पर छूटा है। फोटो में दिख रहे अन्य व्यक्ति उसके घटना करने के साथी हैं इनमें से एक जॉनी है जिसका मामा राजेंद्र व्यवसायिक तौर पर ग्रुप बना कर ठगी की चोरी की घटनाएं करवाने के लिए आर्थिक रूप से सहायता करता है। कुछ दिन पहले यह लोग उत्तराखंड में ठगी की घटनाएं करके आए हैं। जॉनी को यहीं रोहतक में देखा गया है इसके साथ ही कुछ दिनों से दिखाई नहीं दे रहे हैं।
जिसमें से दो अभियुक्तों को चोरी किए गए माल के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसमें राजेंद्र कुमार पासी पुत्र कपूरचंद सांसी निवासी मकान नंबर 4 वार्ड नंबर 2 इंदिरा कॉलोनी करतारपुर थाना रोहतक सिटी जनपद रोहतक हरियाणा गिरोह का सरगना ,जॉनी पुत्र स्वर्गीय रतन सांसी निवासी मकान नंबर 1165 वार्ड नंबर 1 जेपी कॉलोनी थाना रोहतक सिटी जनपद रोहतक हरियाणा, जिनसे1 जोड़ी कान के झुमके पीली धातु,एक जोड़ी कान के झुमके,एक मांग टीका,1200/- रुपए नकद भी बरामद किए गए । पुलिस द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जा रही है।
next post