मनोरंजन

एक दिन – राजीव डोगरा

एक दिन महोब्बत ,

तुम को भी होगी।

एक दिन चाहत ,

तुम को भी होगी।

 

एक दिन एहसास ,

तुम को भी होगा।

एक दिन वफ़ा,

तुम को भी रास आएगी।

 

एक दिन दर्द ,

तुम को भी होगा।

एक दिन बेवफाई ,

तुमको भी खाएगी।

 

एक दिन दिल,

तुम्हारा भी तड़पेगा।

एक दिन तन्हाई,

तुम्हें भी सताएगी।

– राजीव डोगरा

पता-गांव जनयानकड़

कांगड़ा हिमाचल प्रदेश

Related posts

हिन्दू संस्कृति के प्रखर समर्थक थे वीर सावरकर – कालिका प्रसाद सेमवाल

newsadmin

कविता – जसवीर सिंह हलधर

newsadmin

कमजोर वर्गों के बदलाव, सशक्तिकरण और नई सोच की कहानी लिखते डॉ.मोहन यादव – डॉ हितेश वाजपेयी

newsadmin

Leave a Comment