दिल्ली

कल मिल सकती है भीषण गर्मी से राहत

उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से तेज गर्मी का सामना कर रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ विज्ञानी आरके जेनामणि ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी और अन्य उत्तर भारतीय राज्यों में मंगलवार से अगले चार दिनों लू नहीं चलेगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। उधर, सोमवार को मानसून अंडमान सागर और दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में पहुंच गया।

जेनामणि ने कहा कि रविवार को गर्मी सबसे भीषण थी। पीक खत्म हो चुका है। सोमवार को हमने राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और मध्य प्रदेश में तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट दर्ज की है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में, सफदरजंग में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जैसे ही पश्चिमी विक्षोभ आगे आएगा, मंगलवार को एक बड़े क्षेत्र में लू थम जाएगी। इस साल मार्च में तापमान को असामान्य बताते हुए विज्ञानी ने कहा कि इस महीने में 122 साल में सबसे ज्यादा अखिल भारतीय तापमान दर्ज किया गया।

Related posts

दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान का चौथा चरण लागू

newsadmin

नोएडा की सुपरनोवा बिल्डिंग में लगी आग

newsadmin

दिल्ली पहुंचा उत्तराखंड के पैंशनरों का संघर्ष, कर्मियों ने राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को सौंपा ज्ञापन

newsadmin

Leave a Comment