उत्तराखण्ड

एक महीने में कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव कराए जाएंगे- अजय दात्रे

Neerajtimes.com ऋषिकेश, – देशभर में कॉन्ग्रेस को एकजुट किए जाने के साथ संगठन की मजबूती के लिए की जा रही कवायद के चलते ऋषिकेश में एक माह के अंदर संगठनात्मक चुनाव करवा लिए जाएंगे । यह जानकारी रविवार को रेलवे मार्ग पर स्थित कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान संगठन के जिला चुनाव पर्यवेक्षक अजय दात्रे, ने देते हुए बताया कि जुलाई तक पूरे देश भर में संगठन का चुनाव कराए जाने के उपरांत ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी का गठन किया जाना है।

जिसके अंतर्गत कांग्रेस ने पिछले महीने सदस्यता अभियान चलाया था, जो कि 30 अप्रैल को समाप्त हो गया है। जिसके तहत उत्तराखंड राज्य में लाखों की संख्या में कांग्रेस के सदस्य बनाए गए हैं ।जिसके बाद अब बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के चुनाव होने हैं ।जिसके बाद जुलाई तक ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के चुनाव भी संपन्न हो जाएंगे ,उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस राजनीतिक दल के रूप में 108 वर्ष पुराना संगठन है ।जिसकी एक विचारधारा है, परंतु अब कुछ लोग कांग्रेस से अवश्य नाराज हैं । परंतु उन्हें मना लिया जाएगा ,उन्होंने कहा कि आज देश और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार व उनके नेताओं द्वारा लोगों को दिग्भ्रमित किया गया है ।जो की देश में बढ़ती महंगाई के बावजूद भी चुपचाप महंगाई को झेल रही है, परंतु वह बोल नहीं रही है ।

Related posts

जिलाधिकारी की उपस्थिति में सेक्टर एवं सहायक सेक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया

newsadmin

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने पेयजल निगम तथा पीएमजीएसवाई कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया

newsadmin

पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा- यूक्रेन से भारतीयों की स्वदेश वापसी के प्रयासों को सार्वजनिक रूप से साझा किया

admin

Leave a Comment