मनोरंजन

एस.बी.एम जैन स्कूल में मातृ दिवस पर माताओं में जोश – प्रीति शर्मा

neerajtimes.com सोलन (नालागढ़) – एस. बी. एम जैन पब्लिक स्कूल नालागढ़ की ओर से मदर डे का कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की माताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वही स्कूल की ओर से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मैनेजमेंट कमेटी की सदस्या नीरा जैन और चंचल जैन ने दीप प्रज्वलित  कर किया गया। प्रधानाचार्य प्रीति शर्मा असीम  ने पुष्पगुच्छ देकर मुख्य अतिथियों को सम्मानित किया, मुख्य अतिथि नीरा जैन ने कार्यक्रम में आई माताओं को संबोधित करते हुए कहा कि माता को अपने बच्चों से बहुत अधिक लगाव होता है उन्होंने कहा कि मां की बच्चे के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है और बच्चों से सबसे ज्यादा प्रेम भी मां का होता है वही स्कूल की प्रधानाचार्य प्रीति शर्मा असीम ने कहा कि मां बच्चों के लिए आधार स्तंभ होती है उसकी प्रेरणा पाकर ही बच्चा जीवन में हर क्षेत्र में अहम भूमिका निभाता है ।बच्चों को अपने माता-पिता का सम्मान करना चाहिए इस अवसर पर उन्होंने मां का आंचल कविता पढ़कर उपस्थित सभी माताओं का सम्मान किया। स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई जिनको देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। स्कूल की ओर से माताओं के लिए प्रतियोगिताएं करवाई गई और जिन माताओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया और विजेता बनी उन्हें स्कूल की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया । इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष रमेश जैन और सेक्टरी कुलदीप जैन सहित स्कूल स्टाफ व अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Related posts

मैं चाहे ये करूँ मैं चाहे वह करूँ – सविता सिंह

newsadmin

सरसी छंद – मधु शुक्ला

newsadmin

मेरी जिंदगी – रेखा मित्तल

newsadmin

Leave a Comment