उत्तराखण्ड

सियाचिन में ड्यूटी में गश्त के दौरान ग्लेशियर टूटने के कारण हुए हादसे में बलिदान देने वाले हवलदार जगेंद्र सिंह चौहान का पार्थिव शरीर पहुंचा घर

सियाचिन में ड्यूटी में गश्त के दौरान ग्लेशियर टूटने के कारण हुए हादसे में बलिदान देने वाले कान्हरवाला डोईवाला निवासी हवलदार जगेंद्र सिंह चौहान का पार्थिव शरीर आज सुबह उनके आवास पर लया गया। हरि‍द्वार में पूरू सैन्‍य सम्‍मान के साथ उनका अंतिम संस्‍कार किया जाएगा।

हरिद्वार गंगा तट पर होगा बलिदानी जगेंद्र सिंह चौहान का अंतिम संस्कार

उनके मामा सेवानिवृत्त कैप्टन मनवीर सिंह बिष्ट ने बताया कि पार्थिव शरीर को सेना के विमान से गुरुवार सुबह साढ़े दस बजे दिल्ली एयरपोर्ट लाया गया है। जिसके पश्चात एम्बुलेंस के माध्यम से सड़क मार्ग से जगेंद्र चौहान का पार्थिव शरीर को शाम करीब तीन बजे रुड़की एमएच पहुंचाया गया। रुड़की से बलिदानी जगेंद्र के पार्थिव शरीर को सुबह आठ बजे डोईवाला स्थित उनके आवास पर लाया गया। इसके पश्चात हरिद्वार गंगा तट पर उनका अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा।

वादे के पक्के निकले जगेंद्र चौहान

हवलदार जगेंद्र सिंह चौहान आज 25 फरवरी को ही छुट्टी लेकर घर आने वाले थे। लेकिन इससे पूर्व ही ड्यूटी के दौरान हादसे में उनका निधन हो गया। उसके बाद मौसम खराबी के चलते बुधवार को उनका पार्थिव शरीर नहीं पहुंच सका। कल देर शाम उनका पार्थिव शरीर रुड़की एमएच पहुंचा। आज सुबह 25 फरवरी को ही उनका पार्थिव शरीर घर पहुंचा।

विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व सीएम ने दिया मदद का भरोसा

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हवलदार जगेंद्र सिंह चौहान के आवास पर पहुंचकर उनके स्वजन को हर संभव मदद का भरोसा दिया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से फोन पर वार्ता कर शहीद के स्वजन को मदद देने की बात कही। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने शहीद की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

Related posts

मुख्य सचिव ने सार्वजनिक उपक्रमों, निगमों, स्वायत्तशासी संस्थाओं के कार्य-कलापों के सम्बन्ध में बैठक ली

newsadmin

जिला सभागार, नई टिहरी में जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया

newsadmin

बुक माय टूट्स ने आयोजित किया अंडर ग्रेजुएट कंफ्लुएंस 2023

newsadmin

Leave a Comment