neerajtimes.com पिलखी (गजपति) – भारती विचार मंच के तत्वाधान में 26 जनवरी को ग्राम पंचायत पिलखी गजपति में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम सरपंच श्रीमती रीमा भारती के निवास स्थान, पिलखी गजपति पर आयोजित किया गया, जहां विधिवत ध्वजारोहण (झंडा तोलन) किया गया।
इस अवसर पर ग्रामवासी, प्रखंडवासी एवं जिला स्तर के नागरिक उपस्थित रहे। सभी की सक्रिय सहभागिता से कार्यक्रम सफल रहा। समारोह के दौरान देशभक्ति का भाव स्पष्ट रूप से देखने को मिला और उपस्थित जनसमूह ने राष्ट्रीय एकता व अखंडता का संदेश दिया। (रिपोर्टर कुमार संदीप)
previous post