दिल्ली

दिल्ली के अंतरिक्ष भवन में आयोजित ह्यूमन राइट काउंसिल ऑफ इंडिया की बैठक सम्पन्न हुई

 

neerajtimes.com बस्ती- बैठक में नेशनल वाइस प्रेसिडेंट पंकज भईया द्वारा उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद में 15 जून को हुई नाबालिग परी श्रीवास्तव की हत्या पर विशेष जोर  देकर काउंसिल द्वारा ठोस कदम उठाने पर जोर दिया गया ।

उपस्थित सभी पदाधिकारियों द्वारा ह्यूमैन राइट्स कौंसिल ऑफ इंडिया के नेशनल वाइस प्रेसिडेंट पंकज भईया को सर्व सम्मति से नामित किया गया कि परी श्रीवास्तव हत्या काण्ड में अपनी तरफ से पूर्ण प्रयास करें  ।

काउंसिल आगे इस सन्दर्भ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित गृहमंत्री को सम्पर्क करेगा और यदि आवश्यक हुआ तो कौंसिल वाइस प्रसिडेंट के हर कदम जो परी श्रीवास्तव को न्याय दिलाने के लिए उचित होगा पर हर सम्भव आगे बढ़ेगा।

सर्व सम्मति से यह बात मुखर रूप से कहा गया कि इस तरह के अपराध को काउंसिल किसी रूप में बर्दास्त नहीं कर सकता ।

Related posts

देश में बारिश का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र और गुजरात में

newsadmin

नई दिल्ली और पलवल के बीच चलेगी आठ शटल ट्रेनें

newsadmin

केशव कल्चर समिति का काव्य आयोजन हुआ अपना घर आश्रम में

newsadmin

Leave a Comment