राष्ट्रीय

महात्मा गांधी विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत‌ प्रतिशत रहा

neerajtimes.com शिवगंज(राजस्थान): – महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय शिवगंज को कक्षा 12 में 14 अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में से विज्ञान संकाय में से सभी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने व विद्यालय स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले तीनो छात्र-छात्राओं का माल्यार्पण व मुंह मीठा करवाकर स्वागत किया।
राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के जिला प्रवक्ता गुरुदीन वर्मा के अनुसार प्रधानाचार्य हेमलता चौधरी ने बताया है कि स्थानीय विद्यालय में अध्ययनरत 14 छात्र-छात्राओं में से सभी ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया है आज स्थानीय विद्यालय में विद्यालय स्तर पर प्रथम ज्योति शर्मा 93.40 प्रतिशत, द्वितीय स्थान मंयक सुथार 86.00 प्रतिशत व तृतीय स्थान पर प्रतिशत लक्षीत परिहार ने 82.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। खेल प्रभारी व शारीरिक शिक्षक धर्मेन्द्र गहलोत ने विद्यालय स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर छात्र-छात्राओं का माल्यार्पण व मुंह मीठा करवाकर बच्चों का हौसला बढ़ाया।
इस अवसर वरिष्ठ सहायक प्रकाश गर्ग, कनिष्ठ सहायक सुरजीत सिंह कविया, अध्यापक कुपाराम मीणा ने भी प्रतिभावान छात्रों का हौंसला स्वागत करके बढ़ाया।

Related posts

सैटअप परिवर्तन के विरोध में शिक्षकों का नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन

newsadmin

BSP ने लोकसभा में बदला अपना नेता, रितेश पांडेय को हटाया

admin

एस.बी.एम.जैन पब्लिक स्कूल हिमाचल की प्रिंसिपल प्रीति शर्मा ‘असीम’ पी.ए.ए.आई व सी एस सी सोसायटी, पठानकोट द्वारा सम्मानित

newsadmin

Leave a Comment