राष्ट्रीय

गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने राम सावनी को ‘ द प्राइड ऑफ गुजरात ‘ का दिया सम्मान

 

neerajtimes.com – अहमदाबाद (विभूति फीचर्स)। गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने न्यूज़ 18 के गुजराती संस्करण द्वारा आयोजित समारोह में भारत के जाने माने सावनी हेरिटेज कंजर्वेशन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक डॉ. राम सावनी को ‘ द प्राइड ऑफ गुजरात ‘ का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि डॉ. सावनी ऐतिहासिक इमारतों के संरक्षण और पुनर्जनन के क्षेत्र में प्रसिद्ध हैं। उन्होंने अब तक 300 से अधिक ऐतिहासिक स्थलों का पुनर्जनन किया है ।जिनमें आईआईएम अहमदाबाद की विक्रम साराभाई लाइब्रेरी और मुंबई का रॉयल ओपेरा हाउस शामिल है।

डॉ. राम सावनी और उनकी कंपनी सावनी हेरिटेज कंजर्वेशन प्राइवेट लिमिटेड ने भारत की कई ऐतिहासिक इमारतों और स्थलों के संरक्षण और पुनर्जनन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनकी परियोजनाएँ भारत की सांस्कृतिक और वास्तुशिल्प विरासत को संरक्षित करने पर केंद्रित हैं। सावनी ने गुजरात और राजस्थान के कई प्राचीन जैन मंदिरों का भी संरक्षण किया है, जिनमें जटिल पत्थर की नक्काशी और प्राचीन वास्तुशिल्प तत्व शामिल हैं। खासकर पत्थरों की सफाई, संरचनात्मक मरम्मत, और पारंपरिक तकनीकों का उपयोग किया है।
‘ द प्राइड ऑफ गुजरात ‘ सम्मान मिलने पर राम सावनी ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहते है कि – “मुझे अभी और काम करना है। भारत की धरोहर बहुत बड़ी है उसको आने वाली पीढ़ियों के लिए संरक्षित करना बहुत जरुरी है। यही हमारा इतिहास और भारतीय परम्पराओं की धरोहर है। मैं चयन समिति के सभी सदस्यों का आभारी हूँ जिन्होंने मुझे ‘ द प्राइड ऑफ गुजरात ‘ के लायक समझा। (विभूति फीचर्स)

Related posts

युवराज सिंह ने किया ‘क्रिकेट फॉर ब्लाइंड’ का समर्थन; नेत्रहीनों के लिए तीसरे टी20 विश्व क्रिकेट कप के ब्रांड एंबेसडर बने

newsadmin

शिक्षक गुरुदीन वर्मा बने राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मीडिया प्रभारी – धर्मेंद्र गहलोत

newsadmin

पीएनबी ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बैंकों की श्रेणी के अंतर्गत समग्र प्रदर्शन के लिए द्वितीय पुरस्कार जीता

newsadmin

Leave a Comment