मनोरंजन

ग़ज़ल – रीता गुलाटी

 

सोये जज्बात को लोगो मे जगाना होगा,

जूझते  है जो गरीबी से बचाना होगा।

 

चोट.. देते ..हैं ..हमे यार छिपाना होगा,

जख्म जो दोगे तो मरहम भी लगाना होगा।

 

खोल बैठी थी मैं यादो के पुराने फोटो,

सोचती यार को सब कुछ ही दिखाना होगा।

 

भूल बैठे थे जो जज्बात गरीबो के,दिल से,

सोये जज्बात  को लोगो के जगाना होगा।

 

खूबसूरत सा बना ख्याब मेरे दिलवर का,

ख्याब टूटे न कभी सोच छुपाना होगा।

– रीता गुलाटी ऋतंभरा, चंडीगढ़

Related posts

‘कलम के जादूगर’ समूह द्वारा लखनऊ में 48 रचनाकारों को किया सम्मानित

newsadmin

गाय में बसे तैतीस कोटि देवता – कालिका प्रसाद सेमवाल

newsadmin

हिन्दी भाषा (चौपाई) – नीलू मेहरा

newsadmin

Leave a Comment