मनोरंजन

मुर्शिदाबाद – सुनील गुप्ता

( 1 ) मुर्शिदाबाद

धुलियान चर्चा में,

जाफ़राबाद !!

 

( 2 ) वक़्फ़ क़ानून

बना हिंसा कारण,

ममता मौन !!

 

( 3 ) मरे इंसान

लूटा गया सामान,

बिका ईमान  !!

 

( 4 ) पलायन को

मजबूर ये हिंदू,

बचाए कौन  !!

 

( 5 ) सपना टूटा

मोह ममता छूटी,

अस्मत लूटी !!

 

( 6 ) भड़की हिंसा

देख वीभत्स दृश्य,

ज्वाला भड़की  !!

 

( 7 ) बुझाए कौन

सरकार चुप है,

बंगाल मौन !!

– सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान

Related posts

कवियों एवं पत्रकारों को प्रदान किया गया प्रेरणा सम्मान

newsadmin

प्रेरणा हिन्दी प्रचार सभा के तत्वावधान में राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी आयोजित – कवि अशोक

newsadmin

प्रेरणा ने हिंदी प्रेमियों को सम्मानित किया

newsadmin

Leave a Comment