उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

जामिया तिब्बिया देवबन्द के ताहिर हॉल मे स्टाफ एवं छात्र छात्राओं ने मोमबत्तीयां जलाकर मृतकों के प्रति शोक व्यक्त कर दी श्रद्धांजलि

neerajtimes.com देवबन्द- जामिया तिब्बिया मेडिकल कालेज देवबन्द में जम्मू कशमीर के पहलगाम में गत दिनो पूर्व  आतंकी हमले मे मारे गये लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित कर घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई

जामिया तिब्बिया के प्रबंधक डा0 अनवर सईद ने आयोजित शोक सभा में आतंकी हमले मे मारे गये पर्यटकों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए कहा कि आतंकियों की कोई धर्म जाति नहीं होती। पहलगाम मे आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों की हत्या करना अति कायरतापूर्ण एवं निंदनीय है इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार से अनुरोध करते है कि आतंकवाद के विनाश के लिये सरकार  कठोर कदम उठाये जिससे इस प्रकार की घटना दोबारा घटित ना हो सके साथ ही उन लोगों को भी सलाम करते है जिन्होंने अपनी जान की बाज़ी लगाकर पर्यटकों की जान बचाई।  डा0 अनवर सईद ने  कहा की केंद्र सरकार को जम्मू-कशमीर में प्राथमिकता के सर्वोच्च स्तर पर पहले से और कठिन सुरक्षा के वातावरण को सुनिश्चित करने की ज़रूरत है क्योंकि वहां के अधिकतर निवासियों का आर्थिक जीवन पर्यटकों पर ही निर्भर है। सुरक्षा से ही भरोसा जागता है ओर एकता अखंण्डता का भाव भी। वहीं जामिया तिब्बिया देवबन्द के ताहिर हॉल मे समस्त स्टाफ एवं छात्र व छात्राओं ने मोमबत्तीयां जलाकर मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कालेज के सचिव डा0 अख्तर सईद ने मृतकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों केे जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इस मौकं पर प्राचार्य डा0 अनीस अहमद, उप-प्राचार्य डा0 मो0 फसीह, डा0 निक्हत सज्जाद, डा0 एहतशामुलहक सिद्दीकी, डा0 मौ0 आज़म उस्मानी, डा0 जावेद आलम, डा0 मुज़म्मिल, जमशेद अनवर, आमिर सईदी, पीर जी जावेद, अरूण कुमार, मनोज कुमार, सचिन कुमार, संजय जिंदल एवं छात्र छात्राओं आदि ने भाग लिया।  रिपोर्ट – महताब आज़ाद

Related posts

विदेश मंत्री जयशंकर आज से 30 मार्च तक मालदीव और श्रीलंका की चार दिवसीय यात्रा करेंगे, विकास को लेकर होंगे कई समझौते

admin

धर्मेन्द्र गहलोत को भामाशाह प्रेरक सम्मान मिलने पर गणमान्य नागरिको ने किया स्वागत

newsadmin

योगी के मंत्रिमंडल में इन चेहरों को मिल सकती है जगह, पढ़िए पूरी खबर

admin

Leave a Comment