मनोरंजन

बिना नींद वाली रातें – अनिल भारद्वाज

ख्वाबों की सजती बारातें तुम्हें बुलातीं हैं।

बिना नींद वाली ये रातें तुम्हें बुलातीं हैं।

 

अमलतास के संग पलाश ने

पथ में स्वागत द्वार बनाए,

अमराई ने नये बौर से

राहों में कालीन बिछाए।

ऋतु बसंत की ये सौगातें तुम्हें बुलाती है।

बिना नींद वाली ये रातें तुम्हें बुलातीं हैं।

 

चांद उगेगा ना जाने कब

यहां चांदनी तरस रही है,

विरहिन बदली के नैनों से

याद किसी की बरस रही है।

अनगिन अश्कों की बरसातें तुम्हें बुलातीं हैं।

बिना नींद वाली ये रातें तुम्हें बुलातीं हैं।

 

कुछ पल को सो जातीं आंखें

तुम सपनों में आ जाते हो,

पलकों के खुलते ही जाने

कितनी दूर चले जाते हो।

प्यार भरी शर्मीली बातें तुम्हें बुलातीं हैं।

बिना नींद वाली ये रातें तुम्हें बुलातीं हैं।

– अनिल भारद्वाज,  एडवोकेट हाईकोर्ट ग्वालियर मध्यप्रदेश।

Related posts

ए देश मेरे – मधु शुक्ला

newsadmin

गजल – मधु शुक्ला

newsadmin

विवेक अग्निहोत्री ने कपिल को चतुर और टीआरपी बटोरने वाला बताया

admin

Leave a Comment