मनोरंजन

जल्द शुरू होगी कटरा श्रीनगर रेल सेवा

neerajtimes.com जम्मू-कश्मीर- कटरा-श्रीनगर रेल सेवा जम्मू-कश्मीर और पूरे भारत के लिए ऐतिहासिक क्षण होगा। यह रेल लाइन न केवल यात्रा को सुगम बनाएगी बल्कि आर्थिक और पर्यटन विकास में भी क्रांतिकारी बदलाव लाएगी।

यह परियोजना हिमालय के कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में बनाई गई भारत की सबसे चुनौतीपूर्ण रेलवे परियोजनाओं में से एक है। इसमें 119 किमी के ट्रैक पर 38 सुरंगें और 931 पुल शामिल हैं। दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल—चिनाब ब्रिज (359 मीटर ऊंचा) और भारत का पहला केबल-आधारित रेल पुल—अंजी ब्रिज भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही इस रेल सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे, जिससे कटरा से बारामूला तक ट्रेन सेवा शुरू हो जाएगी। इससे न केवल यात्रियों का समय बचेगा, बल्कि पर्यटन और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा।

जम्मू कश्मीर के पन्नों में जुड़ेगा नया इतिहास जल्द ही कटरा से श्रीनगर दौड़ेगी ट्रेन-

कटरा बारामूला रेल लाइन इंडियन रेलवे के लिए अपने आप में एक बहुत बड़ा चैलेंज था और कई कठिनाइयों का सामना करने के बाद आज कटरा श्रीनगर ट्रेन चलने के लिए रेल मार्ग तैयार हो चुका है जल्दी ही माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी कटरा बारामुला रेल को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे यह रेल लाइन कश्मीर को जम्मू के साथ-साथ पूरे भारत के साथ जोड़ रही है जिससे लाखों लोगों को इसका फायदा होगा जिसमें समय के साथ-साथ यह यात्रा काफी हद तक सम और सस्ती भी साबित होगी।

भारत सरकार ने वर्ष 1999 में उधमपुर श्रीनगर बारामूला रेल लिंक राष्ट्रीय परियोजना द्वारा कश्मीर घाटी को शेष भारत से जोड़ने की योजना बनाई इस वर्ष 2002 में राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया गया दुर्ग में हिमालय क्षेत्र में निर्मित होने वाली है अनूठी परियोजना उधमपुर श्रीनगर बारामूला रेल लिंक क्षेत्र में यातायात व्यापार और पर्यटन के व्यापक अवसर उपलब्ध कराकर गेम चैलेंजर साबित होगीस्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की गई है सर्वाधिक चुनौती पूर्ण परियोजना है बेहद दुर्गम और कठिन हिमालय विभाग से गुजरने वाली परियोजना में बड़ी संख्या में सुरंग और फूलों का निर्माण किया जाना शामिल है इस परियोजना में 119 किलोमीटर मार्ग पर 38 सुरंगे हैं उसमें लंबी यातायात सुरंग t49 12.75 किलोमीटर और पीर पांचाल तट 11.2 किलोमीटर की है इस परियोजना में 931 पुलिस शामिल है जिनकी संयुक्त लंबाई 13 किलोमीटर है दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल चुनाव पल पल 44 और भारतीय रेल का पहला केवल आधारित रेल पुल अंजी पुल 35 इस परियोजना के अंतर्गत निर्मित किए जाने विशेष पुल है।

Related posts

प्रवीण प्रभाती – कर्नल प्रवीण त्रिपाठी

newsadmin

मातृशक्ति – अनुराधा सिंह

newsadmin

प्रथम वंदनीय लोक देवता गणेश – दिनेश चंद्र वर्मा

newsadmin

Leave a Comment