मनोरंजन

ग़ज़ल – रीता गुलाटी

बातों से दिल हँसता है,

सच कह दूँ दिल डरता है।

 

लाख छुपा रही प्यार को,

ये दिल तुम पर मरता है।

 

समझा ना,दिल रोता था,

बिन तेरे सब धोखा है।

 

आत्मा मे वो बसा रहा,

पिता की कमी कहता है।

 

पीर पराई क्या जाने,

मस्ती मे तू रहता है।

 

क्यो मेरा दिल तड़प रहा,

चाहत मे दिल खिलता है।

 

बिछड़ न जाऊं यार कभी,

दिल इस बात से डरता है।

 

दूर  में  हो  पाऊंगी केसे,

दिल तुझ पर ही मरता है।

– रीता गुलाटी ऋतंभरा, चंडीगढ़

Related posts

प्रवीण प्रभाती – कर्नल प्रवीण त्रिपाठी

newsadmin

शांति के अग्रदूत रामकृष्ण परमहंस – बिजेन्द्र कोहली

newsadmin

श्रेष्ठ व्यक्तित्व के निर्माण द्वारा सभ्य समाज की स्थापना – मुकेश मोदी

newsadmin

Leave a Comment