उत्तराखण्ड

रीजनल पार्टी ने की पूर्व मंत्री, सांसद पर कार्रवाई की मांग

neerajtimes.com – राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी पदाधिकारियों ने आज देहरादून स्थित वन मुख्यालय मे मुख्य वन संरक्षक बीपी गुप्ता से मुलाकात की।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने बताया कि पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय प्रेमचंद अग्रवाल और भाजपा सांसद तथा प्रदेश अध्यक्ष माननीय महेंद्र भट्ट द्वारा होटल निर्माण हेतु वन भूमि कब्जा कर अवैध सड़क बनाने मे संलिप्त भूस्वमियों और वन विभाग तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर वन मुख्यालय मे मुलाकात की गयी तथा होटल के लिए वन भूमि कब्जाने पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की।

मुख्य वन संरक्षक बीपी गुप्ता को पार्टी पदाधिकारियों ने इस संबंध में कार्यवाही की मांग करते हुए ज्ञापन भी सौंपा।

बीपी गुप्ता ने जंगलात की जमीन को कब्जा जाने के प्रकरण को गंभीर मानते हुए तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने कहा कि इस भूमि के विषय में ऑनलाइन डिटेल भी हटा दी गई है।

इस दौरान साथ मे राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुलोचना ईष्टवाल, संगठन सहसचिव राजेंद्र सिंह गुसांई, देवेंद्र सिंह गुसांई, दिग्गपाल सिंह बंगारी, मुकेश आदि शामिल रहे।

Related posts

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा की

newsadmin

मुख्यमंत्री ने चार-धामों में यात्रियों की सुविधा के लिए स्थापित एटीएम का किया शुभारम्भ

newsadmin

मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में जन औषधि दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित हुआ

newsadmin

Leave a Comment