मनोरंजन

भूपिंदर कौर सचदेवा को मिली ‘विद्या वाचस्पति’ सम्मान

neerajtimescom गाजियाबाद – शालीमार गार्डन, साहिबाबाद (गाजियाबाद) स्थित ट्रू मीडिया स्टूडियो में ट्रू मीडिया समूह के तत्वावधान में आयोजित भव्य काव्य गोष्ठी में सुश्री भूपिंदर कौर सचदेवा को विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ ( बिहार) द्वारा ‘विद्या वाचस्पति’ की मानद उपाधि प्रदान की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. कविता मल्होत्रा ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अर्चना गर्ग और भूपेंद्र राघव उपस्थित रहे। स्वागतकर्ता ओमप्रकाश प्रजापति थे और मंच का संचालन लक्ष्मी अग्रवाल ने किया। सभी मंचासीन अतिथियों को ‘बसंत काव्य रत्न सम्मान 2025’ से सम्मानित किया गया। सभी मंचासीन अतिथियों ने सुश्री भूपिंदर कौर सचदेवा और कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की। दिल्ली/ एनसीआर से करीब 30 कवि- कवयित्रियों ने अपने मनमोहक काव्य पाठ से श्रोताओं का दिल जीत लिया। इस कार्यक्रम में काव्य प्रेमियों की बड़ी संख्या उपस्थित रही, जिन्होंने काव्य रचनाओं का आनंद लिया और साहित्यिक संवाद में भाग लिया। यह आयोजन हिंदी साहित्य की समृद्धि और विविधता को प्रदर्शित करने वाला एक महत्वपूर्ण अवसर था।

Related posts

पिता दिवस (व्यंग्य आलेख) – सुधीर श्रीवास्तव

newsadmin

ग़ज़ल – रीता गुलाटी

newsadmin

लगान (कहानी) – समीर सिंह राठौड़

newsadmin

Leave a Comment