neerajtimes.com – केशव पब्लिशर्स के तत्वाधान में बसंत पंचमी के अवसर पर प्रगति मैदान , विश्व पुस्तक मेला 2025 को नई दिल्ली में हॉल न. 02 स्टॉल संख्या K07 पर 03-09 फरवरी 2025 को वशिष्ठ साहित्यकार अनुज तिवारी के कहानी संग्रह कथा लोक , वरिष्ठ व्यंग्यकार नरेश बजाज के काव्यसंग्रह ‘नरेश बजाज के तरकश से’ एवम् नवोदित लेखिका पूजा यादव की Yellow wallpapers का लोकार्पण वरिष्ठ साहित्यकार सुरेश खांडवेकर एवं संस्थापिका आदरणीया दीप्ति शुक्ला के कर कमलों से हुआ। बसंत पंचमी के पावस दिन मां सरस्वती की पावन उपस्थित जिनकी वंदना में सुरेश खंडवेकर के साथ सबका समवेत स्वर —“तेरा वैभव अमर रहे मां हम दिन चार रहे ना रहे,,, एवम् ध्येय साधना अमर रहे
विभिन्न रागों में गया,, यह यादगार पल सदैव के लिए स्मृतियों में संचित रहेंगे,,, हम अभिभूत हैं कि खांडवेकर युग में हम जी रहे हैं,, उन्होंने सभी साहित्यकारों की किताबों पर व्यापक प्रकाश डालते हुए उन्हें अपने आशीर्वाद से अभिसिंचित किया,,
साहित्य विचारों का संगम है,,, विश्व पुस्तक मेला 2025 प्रगति मैदान नई दिल्ली वैश्विक साहित्य से रूबरू होने का वैश्विक मंच उपलब्ध कराता है इसकी यात्रा जरूर करें और हां K – 07 पर जाना ना भूले,,, विभिन्न वैचारिक आयामों की पुस्तके आपके इंतजार में हैं,
– (प्रतिनिधि – केशव कल्चर)