मनोरंजन

गीत कहाँ से लाऊं – रश्मि मृदुलिका

वो नव गीत कहाँ से लाऊं

जिसे मैं फिर से गा पाऊँ

दिल की तह खुल जाये,

प्रीत की रूत घुल जाये,

मीत मेरा जो लौटा लाये,

वो नव स्वर कहाँ से लाऊँ,

जिसे मैं फिर से गा पाऊँ,

सुर सरिता बह जाए

मन मगन बन जाए,

तन झुमे और लहराये,

वो सरगम कहाँ से लाऊँ,

जिसे मैं फिर से गा पाऊँ,

चातक सा प्रिय बोले,

देख सूरत हिय डोले,

स्वप्न अंखियो में भर लाये,

वो रागिनी कहाँ से लाऊँ,

जिसे मैं फिर से गा पाऊँ,

– रश्मि मृदुलिका, देहरादून , उत्तराखंड

Related posts

गीतिका – मधु शुक्ला

newsadmin

भगवान महावीर स्वामी के संदेश और अपरिग्रहवाद – डॉ.श्रीरंजन सूरिदेव

newsadmin

मेरी कलम से – डा० क्षमा कौशिक

newsadmin

Leave a Comment