मनोरंजन

हर जगह पंहुच जाते – रश्मि मृदुलिका

जो कहीं नहीं पहुंचे ,

वो जड़ की तरह फैलते है,

और शाखाओं में चलते हैं,

जो कहीं नहीं पहुंचे

वो पर्वत की तरह अडिग होते हैं,

जो ऊंचे होकर आकाश छूँ लेते हैं,

जो कहीं नहीं पहुंचे

वो नींव की तरह मजबूत होते हैं

जिन पर टिकी होती है कालजयी इमारतें,

सच यह है कि जो कहीं नहीं पहुंचे

उन तक पहुँचती है, दुनियाँ की नजरें,

क्योंकि अपने उसूलों के पांवों से,

वो छू आते हैं संसार का हर कोना,

क्योंकि हताशा, लालच और

चाटुकारिता के धक्के उनकी

पीठ पर चोट नहीं करते,

न उनके पैरों को खींच पाती है,

मतलबी, मौकापरस्ती के रास्ते,

जो कहीं नहीं पहुंचते,

वो हर जगह पंहुच जाते हैं,

– रश्मि मृदुलिका, देहरादून, उत्तराखंड

Related posts

जोग लगै दुख होय – अनुराधा पाण्डेय

newsadmin

प्रतिभा सम्पन्न साहित्य साधक हैं डॉ. धर्मवीर भारती – डॉ. परमलाल गुप्त

newsadmin

तुमने देखा – भूपेन्द्र राघव

newsadmin

Leave a Comment