मनोरंजन

वाणी का वार – रोहित आनंद

हाथों में है वाणी मेरी,

उतारूंगा पर्दा तेरा।

सुन तो ले सच्चाई मेरी,

भरे थे तो विश्वास न जानी,

सूखे अब नदिया तेरे।

 

अपने दिल को मत खुला,

कच्चे हैं तेरे इरादे।

देख, चकित रह जाएगा,

मित्र है धोखेबाज तेरे।

 

कांटों से पथ तू सजा,

ताजा है फूल मेरे।

रख तलवारें तू संभाले,

हाथों में है वाणी मेरी।

 

जो चाहेगा बुरा ‘नवीन’,

सितारे हो खराब तेरे।

– रोहित आनंद , बांका, डी. मेहरपुर, बिहार

Related posts

पंजाब में धड़ल्ले से चल रहे हैं हुक्का बार – सुभाष आनंद

newsadmin

सोशल मीडिया पर अफसरी होना कितना जायज़? – प्रियंका सौरभ

newsadmin

साहित्योदय के तत्वाधान में रक्षाबंधन पर एक काव्य संध्या

newsadmin

Leave a Comment