मनोरंजन

वाणी का वार – रोहित आनंद

हाथों में है वाणी मेरी,

उतारूंगा पर्दा तेरा।

सुन तो ले सच्चाई मेरी,

भरे थे तो विश्वास न जानी,

सूखे अब नदिया तेरे।

 

अपने दिल को मत खुला,

कच्चे हैं तेरे इरादे।

देख, चकित रह जाएगा,

मित्र है धोखेबाज तेरे।

 

कांटों से पथ तू सजा,

ताजा है फूल मेरे।

रख तलवारें तू संभाले,

हाथों में है वाणी मेरी।

 

जो चाहेगा बुरा ‘नवीन’,

सितारे हो खराब तेरे।

– रोहित आनंद , बांका, डी. मेहरपुर, बिहार

Related posts

वो मनभावन भोर – सविता सिंह

newsadmin

दिल्ली सरकार : आकांक्षाओं, अपेक्षाओं पर खरे उतरने की चुनौती – जोगिंदर पाल जिंदर

newsadmin

ग़ज़ल हिंदी – जसवीर सिंह हलधर

newsadmin

Leave a Comment