Uncategorized

निमीलित मृण्मय नयन में – सविता सिंह

जरा सुन सखे इस निलय में,

एक दीप प्रेम का जलाओ,

बाती की भाँति जलूँ  प्रिये ,

बनकर शलभ तुम आ जाओ|

निमीलित मृण्मय नयन में,

हे मदन कुछ क्षण है संचित,

पार्श्व में तेरे यूं जाकर,

तन बदन होगा ना सुरभित|

तेरे वक्ष वलय में प्रियवर,

मेरा जो निलय आरक्षित,

एक दीप प्रेम का जला कर ,

रोम रोम अब करो प्रकाशित|

सविता सिंह मीरा, जमशेदपुर

Related posts

यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार

newsadmin

डीएम की चेतावनी को हल्के में लेना पड़ा कम्पनियों को मंहगा

newsadmin

क्षत्रपति पटेल क्रांतिकारी विचार मंच की बैठक 17 नवंबर को

newsadmin

Leave a Comment