मनोरंजन

ग़ज़ल – रीता गुलाटी

दिया जो दर्द मुझको खल रहा है,

मेरे अंदर  कही कुछ चुभ रहा है।

 

नसीबों से हमे तू अब मिला था,

चले जाना अजीयत दे गया है।

 

निगाहें आज तेरी कुछ जताती,

मगर दिल भी सुने अब तो कहाँ है।

 

हुआ है प्यार तुमसे ऋतु हमें भी,

मुकद्दर से वफा हमको मिला है।

रीता गुलाटी ऋतंभरा, चंडीगढ़

Related posts

दोहे – अनिरुद्ध कुमार

newsadmin

जीवन्ती’ देवभूमि साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था ने मनाया मातृ-दिवस

newsadmin

रंगीला फागुन – कर्नल प्रवीण त्रिपाठी

newsadmin

Leave a Comment