मनोरंजन

ग़ज़ल – रीता गुलाटी

दिया जो दर्द मुझको खल रहा है,

मेरे अंदर  कही कुछ चुभ रहा है।

 

नसीबों से हमे तू अब मिला था,

चले जाना अजीयत दे गया है।

 

निगाहें आज तेरी कुछ जताती,

मगर दिल भी सुने अब तो कहाँ है।

 

हुआ है प्यार तुमसे ऋतु हमें भी,

मुकद्दर से वफा हमको मिला है।

रीता गुलाटी ऋतंभरा, चंडीगढ़

Related posts

वर्तमान ही नहीं भविष्य भी सुधारने का जतन है “मां के नाम एक पेड़” – डा.राघवेन्द्र शर्मा

newsadmin

तुम कहो – अनुराधा पांडेय

newsadmin

कानून,अदालत या बुलडोजर किससे डरते हैं अपराधी?- मनोज कुमार अग्रवाल

newsadmin

Leave a Comment