मनोरंजन

ग़ज़ल – रीता गुलाटी

दिया जो दर्द मुझको खल रहा है,

मेरे अंदर  कही कुछ चुभ रहा है।

 

नसीबों से हमे तू अब मिला था,

चले जाना अजीयत दे गया है।

 

निगाहें आज तेरी कुछ जताती,

मगर दिल भी सुने अब तो कहाँ है।

 

हुआ है प्यार तुमसे ऋतु हमें भी,

मुकद्दर से वफा हमको मिला है।

रीता गुलाटी ऋतंभरा, चंडीगढ़

Related posts

अधूरापन – सविता सिंह

newsadmin

एक था पाकिस्तान: इतिहास के पन्नों में सिमटता सच – प्रियंका सौरभ

newsadmin

ग़ज़ल – रीता गुलाटी

newsadmin

Leave a Comment