मनोरंजन

आइये समय के साथ चलें – सुनील गुप्ता

( 1 )” आइये “, आइये

चलें समय के साथ,

और टाईम बैंक ऑफ इंडिया से जुड़ें  !

है ये संस्था सभी सीनियर सिटीज़न्स की…,

ये करे बीमारी में तीमारदारी, साथ खड़ी रहे !!

( 2 )” समय “, समय

दौर है ये विकट,

बुजुर्ग लोग अलग-थलग से पड़ रहे !

शनै: शनै: नित बढ़ती जा रही हैं समस्याएं.,

और संयुक्त परिवार टूटके अब बिखर रहे !!

( 3 )” के “, केवल

परम सेवा निहितार्थ ही,

बनी टाईम बैंक ऑफ इंडिया यहाँ पर  !

और है इसका मूल उद्देश्य बड़े-बुजुर्गों की सेवा.,

ये करती बहुमूल्य समय का संचयन यहाँ पर !!

( 4 )” साथ “, साथ

मिला अच्छे लोगों का,

तो, मिलती चली गयी इसे अपार सफलता  !

अब ये पूरे भारतवर्ष में जानी पहचानी जाए….,

और जुड़के गौरवान्वित हैं सभी कार्यकर्त्ता !!

( 5 )” चलें ‘, चलें

बढ़ें समय संग-साथ,

और अपने बहुमूल्य, वक़्त को पहचानें  !

आइये, जुड़ें टाईम बैंक परिकल्पना के साथ..,

और व्यक्तित्व कृतित्व को निखारते चलें !!

– सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान

Related posts

तुम बिन – सत्या पाण्डेय

newsadmin

पुराने पल – झरना माथुर

newsadmin

रोला छंद में बसंत – कर्नल प्रवीण त्रिपाठी

newsadmin

Leave a Comment