मनोरंजन

पितृपक्ष में पूर्वजों की याद – सुनील गुप्ता

( 1 )” पितृपक्ष में “, पितृपक्ष में

आओ मिलकर करें सभी,

अपने-अपने पूर्वजों की याद  !

और करते चलें श्रद्धापूर्वक सभी …,

खूब धर्म पुण्यकर्म, यज्ञ और दान  !!

( 2 )” पूर्वजों की “, पूर्वजों की

मधुर स्मृतियाँ को सहजें

जीवन में नव ऊर्जा का संचरण करें !

और श्राद्धकर्म से होए चलें पितृ तृप्त…,

असीम सुख शांति जीवन में मिले  !!

( 3 )” याद करें “, याद करें

दिल की अतल गहराईयों से,

सदा चलें इनके दिखलाए पथ पे  !

और भूलें न पितरों को कभी यहाँ..,

सदैव अपना कर्तव्य फर्ज़ निभाए चलें !!

( 4 )” नित्यकर्म करके “,

स्नान आदि हम करें,

चलें स्वच्छ वस्त्र धारण करते !

और पितरों को तर्पण पिंडदान देते…,

इनके नाम का एक दीपक जलाएं !!

( 5 )” श्राद्ध पितृपक्ष “, का

है बड़ा ही धार्मिक, आध्यात्मिक महत्व,

मनाएं इसे शुद्ध सात्विकता के साथ यहाँ  !

मनसा कर्मणा वाचा में सामंजस्य बैठाकर..,

करते चलें विशुद्ध भावों संग तर्पण सदा !!

सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान

Related posts

राम रतन श्रीवास ‘राधे राधे’ दो वर्ल्ड रिकॉर्ड में एक साथ नाम दर्ज

newsadmin

गीत – जसवीर सिंह हलधर

newsadmin

पिता – राकेश अचल

newsadmin

Leave a Comment