मनोरंजन

हर्षोल्लास के साथ मनाया विश्वकर्मा जन्मोत्सव

neerajtimes.com देवबंद-  श्री विश्वकर्मा सेवा समिति द्वारा मां श्री त्रिपुर बाला सुंदरी शक्तिपीठ स्थित प्राचीन श्री विश्वकर्मा मंदिर में भगवान श्री विश्वकर्मा जी का जन्मोत्सव समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

मंदिर प्रांगण में पंडित राकेश शर्मा द्वारा विधि विधान से यज्ञ किया गया यज्ञ के उपरांत भगवान श्री विश्वकर्मा मंदिर में विराजमान श्री गणेश पार्वती संकट मोचन हनुमान आदि देवताओं का वस्त्याभिषेक समिति अध्यक्ष अरविंद धीमान ने किया यज्ञ  के यजमान  रितेश धीमान और मदिर शिखर पर ध्वजारोहण  कुणाल धीमान ने किया।

समारोह में गुरुदत्त धीमान नरेश धीमान राजकुमार धीमान  तुषार धीमान विश्व धीमान महेंद्र धीमान पंडित सत्येंद्र शर्मा शुभम शर्मा रुद्राक्ष शर्मा  नरेंद्र धीमान मोहित धीमान शुभम उपाध्याय आदि गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे।  इस अवसर पर  कार्यक्रम संयोजक गौरव विवेक ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related posts

भक्त कबीर दास – दमनजीत सिंह

newsadmin

जिजीविषा – सुनील गुप्ता

newsadmin

सबको बताना सही है – अनिरुद्ध कुमार

newsadmin

Leave a Comment