मनोरंजन

मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा सम्मानित हुए गुरुदीन वर्मा

neerajtimes.com पिण्डवाड़ा (राजस्थान) – पिण्डवाड़ा ब्लॉक में नांदिया गांव के सरकारी स्कूल में नियुक्त शिक्षक एवं साहित्यकार गुरुदीन वर्मा को मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा विभिन्न पुरस्कारों द्वारा सम्मानित किया गया है।

साहित्यकार वर्मा ने मीडिया को जानकारी में बताया कि इस वर्ष मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर सुरभि साहित्यिक संस्था (मुंबई, महाराष्ट्र) द्वारा मुंशी प्रेमचंद सम्मान, अभाकाम (अखिल भारतीय कायस्थ महासभा) संस्था (जयपुर, राजस्थान) द्वारा मुंशी प्रेमचंद साहित्य रत्न सम्मान 2024, पण्डित रामेश्वर प्रसाद ज्योतिषी मेमोरियल सोसाइटी (सहारनपुर, उत्तर प्रदेश) द्वारा मुंशी प्रेमचंद स्मृति सम्मान 2024 और संगम अकादमी (कोटा,राजस्थान) द्वारा मुंशी प्रेमचंद स्मृति सम्मान) से सम्मानित किया गया है।

ज्ञात हो कि साहित्यकार वर्मा राजस्थान के बारां जिले मूल निवासी है जो अब तक 250 से ज्यादा सम्मान पत्र प्राप्त कर चुके हैं और जो अब तक 3000 के लगभग रचनायें लिख चुके हैं तथा जिनकी अब तक 1000 ज्यादा रचनायें विभिन्न समाचार पत्रों एवं साहित्यिक पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी है।

वर्मा को मुंशी प्रेमचंद जयंती पर इतने पुरस्कार मिलने पर विभिन्न साहित्यकारों और शिक्षकों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।

Related posts

निद्रा-सुख (व्यंग्य) – श्रीकृष्ण कुमार त्रिवेदी

newsadmin

मेरे खालीपन से ही भरा हैं – रेखा मित्तल

newsadmin

आंखें बोलीं अधर लजाये – राजू उपाध्याय

newsadmin

Leave a Comment