मनोरंजन

देश में धार्मिक व वैमनष्यता फैलाना देशद्रोह माना जाना चाहिए – अरुण कुमार श्रीवास्तव

neerajtimes.com गोरखपुर – विश्व शांति मिशन के अध्यक्ष एवं भारत बचाओ संविधान बचाओ आंदोलन के राष्ट्रीय संयोजक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि जो लोग देश में धार्मिक वैमनस्यता फैला रहे हैं उनके विरुद्ध देशद्रोह की कार्रवाई की जानी चाहिए और जिस तरह से उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर तुगलकी फरमान जारी किया था उस पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय व निर्देश सरकार के मुंह पर तमाचा है । ऐसी सरकार को अविलंब बर्खास्त किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में रामदेव भी कूद पड़े हैं और उन्होंने कहा है कि किसी को अपनी पहचान छुपाना नहीं चाहिए, तो रामदेव को अपना बीता हुआ दिन भी याद रखना चाहिए कि जब उन्होंने सलवार समीज और दुपट्टा पहन कर अपनी पहचान छुपाया था। उस समय उनका यह ज्ञान कहां चला गया था। वास्तव में यह तथाकथित गेरुआ धारी सन्यासी मात्र अपनी दुकान चला रहे हैं। देश की जनता को अपनी एकता दिखाकर इन्हें आइना दिखाना चाहिए । योगी सरकार को सबसे पहले राशन की दुकानों पर अंडे की बिक्री पर रोक लगाना चाहिए जहां पूजन सामग्री, हवन सामग्री के साथ ही भोजन सामग्री की बिक्री होती है और भाजपा की मीटिंग में मांस मछली युक्त भोजन पर रोक लगाना चाहिए और यह फरमान जारी करना चाहिए कि कोई भी भाजपाई किसी मुसलमान के द्वारा बेचे जाने वाला या काटे जाने वाला मांस नहीं खाएगा । क्या भाजपा सरकार में इतनी हिम्मत है? अगर नहीं तो यह साबित करता है यह लोग देश में धार्मिक वैमनस्य फैलाकर व धार्मिक उन्माद बढ़ाकर सत्ता में बने रहना चाहते हैं । ऐसे लोगों के ऊपर अविलंब देशद्रोह का मुकदमा करना चाहिए और ऐसी सरकारों को अविलंब बर्खास्त किया जाना चाहिए।  (अरुण कुमार श्रीवास्तव, अध्यक्ष, विश्व शांति मिशन)

Related posts

बुद्ध पूर्णिमा पर “आराधिका राष्ट्रीय मंच” पर भव्य काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन

newsadmin

घाटी – झरना माथुर

newsadmin

ख़्यालों में – कमल धमीजा

newsadmin

Leave a Comment