मनोरंजन

गोइंद्रा मिडिल स्कूल में बाल केबिनेट का किया गया गठन

neerajtimes.com पथरिया। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गोइंद्रा में सृजनात्मक व अन्य व्यक्तित्वगत गुणों का विकास की दृष्टि से बाल केबिनेट का गठन किया गया जिसमें प्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली अपनाते हुए सभी बच्चों को मताधिकार का प्रयोग कराते हुए प्रत्येक पद पर चुनाव छात्र-छात्राओं के बीच कराया गया‌। बच्चों ने एक दिन पूर्व प्रचार प्रसार अभियान चलाया गया फिर अगले दिन प्रत्येक बच्चे प्रत्येक पद हेतु नियमानुसार अपना-अपना मताधिकार का प्रयोग किया गया, जिसको ज्यादा मत मिले उसे सर्वसम्मति से विजयी घोषित किया गया। इस प्रकार मुख्यमंत्री के पद के रूप में पुष्पेंद्र, उप मुख्यमंत्री पद हेतु कुमारी दिव्या, शिक्षामंत्री रितेश, उप शिक्षा मंत्री कुमारी एकता, वित्त मंत्री लक्की, उप वित्तमंत्री कुमारी एंजल, कानून मंत्री खिलेश, उद्योगमंत्री कुमारी अनामिका, उप उद्योग मंत्री शोर्य,खेल व संस्कृति मंत्री मनजीत, उप खेल व संस्कृति मंत्री कुमारी पूर्णिमा निषाद, पर्यावरण व कृषि मंत्री कुमारी अंकिता, स्वास्थय मंत्री टेकराम साहू। इस अवसर पर प्रधानपाठक एल.आर. साहू ने सभी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि किशोरावस्था में बच्चों में अनेक नैसर्गिक गुणों का विकास होता है। सभी विजयी बच्चों को उनके पद के प्रति दायित्व कर्तव्य, कार्य के बारे में बताया गया, इसी बीच शैक्षिक समन्वयक विकास जायसवाल ने मताधिकार का सही उपयोग करने, किसी से द्वेष भावना बिलकुल नहीं रखने को कहा। इस दौरान शिक्षक जे. पी. लहरे ने कहा की अनुशासन बिलकुल बनाए रखियेगा, शिक्षक नकुल कुमार साहू ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज के बच्चे आने वाले कल के कुशल नागरिक होंगे, आप ही के बीच से प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति होंगे, आप सभी लोग हमारे देश के स्वप्नदृष्टा हैं स्वच्छता, सेवा सहयोग, समस्या का समाधान करने का भाव हो। शिक्षक जी.आर. साहू जी कहा कि पर्यावरण जागरूकता बनाए रखियेगा शिक्षिका माथुर मैडम जी ने कहा नशे के विरुद्ध अभियान, पोषण, पढ़ाई-लिखाई स्वास्थय पर जरूर ध्यान दें।

Related posts

गज़ल – झरना माथुर

newsadmin

प्रणय कविता – अनुराधा पाण्डेय

newsadmin

रक्षा का वह बन्धन कहां ? – हरी राम यादव

newsadmin

Leave a Comment