मनोरंजन

गोण्डा के देहदानी कवि सुधीर श्रीवास्तव को ‘काव्य भूषण’ सम्मान

neerajtimes.com गोण्डा (उत्तर प्रदेश) –  जिले के वरिष्ठ कवि साहित्यकार देहदानी सुधीर श्रीवास्तव को साहित्य मंजूषा रजि. द्वारा 23 जून को जयपुर में आयोजित “पुस्तक विमोचन, सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन में “काव्य भूषण” सम्मान और साहित्य मंजूषा पत्रिका देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर साहित्य मंजूषा परिवार के संस्थापक अध्यक्ष कृष्ण कांत लवानियाँ, प्रबंध निदेशक विनीता लवानियाँ, संपादक राव शिवराज पाल सिंह, सह संपादक रंजीता जोशी, सचिव/कोशाध्यक्ष निशा बुधे झा निशामन, संपादक मंडल की सदस्या दीप्ति शुक्ला, मनीषा पाराशर के अलावा वरिष्ठ कवि / कवयित्रियों श्रीकांत तैलंग, कंचना सक्सेना, बृजबाला दौलतानी, महेंद्र भट्ट, ममता जाट, प्रदीप मिश्र ‘अजनबी’, सीमा शर्मा मंजरी आदि सहित कई राज्यों के अनेकानेक मनीषियों की गरिमामय उपस्थिति रही।

स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण उनकी अनुपस्थिति में भारतीय डाक द्वारा उक्त सम्मान पत्र, मोमेंटो एवं पत्रिका की प्रति ससम्मान उपलब्ध कराया गया।

ज्ञातव्य है कि श्री श्रीवास्तव वर्तमान में पक्षाघात का दंश झेल रहे और विशिष्ट पहचान बना चुके बहुआयामी व्यक्तित्व, बेबाक, सर्वसुलभ, सर्वहितैषी व्यक्तित्व के धनी नवोदित रचनाकारों के लिए सारथी की भूमिका निभाने वाले सुधीर श्रीवास्तव जी विभिन्न राष्ट्रीय/ अंतरराष्ट्रीय पटलों/ मंचों से 2300 से अधिक सम्मान पत्र प्राप्त कर चुके श्रीवास्तव विभिन्न साहित्यिक पटलों में पदाधिकारी भी हैं।

बुलंदी विश्व रिकॉर्ड कवि सम्मेलन में प्रतिभाग कर ‘काव्यश्री’, अखंड काव्यार्चन गोल्डेन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड, ऐतिहासिक अमृत महोत्सव काव्य गोष्ठी के लिए ‘गौरव सम्मान’, ‘कोच काव्य कुँभ २०२१’, जय विजय सम्मान २०२१, संगम शिरोमणि आदि से सम्मानित श्री सुधीर श्रीवास्तव नेत्रदान का संकल्प और देहदान की सार्वजनिक घोषणा कर चुके हैं। नवोदित रचनाकारों को यथासंभव प्रेरित कर सहयोग/मार्गदर्शन देते हुए आगे बढ़ाने का भी हर संभव प्रयास करते हुए प्रेरक,गाडफादर, सारथी की भूमिका लगातार निभा रहे हैं।

श्री सुधीर श्रीवास्तव के सम्मानित किए जाने पर  अनेक साहित्यिक, सामाजिक संगठनों, कवियों, साहित्यकारों, प्रबुद्धजनों ने सुधीर श्रीवास्तव को बधाइयाँ और शुभकामनाएं देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है।

Related posts

ग़ज़ल – अनिरुद्ध कुमार

newsadmin

मधुर सम्बन्धों का पुनर्गठन – मुकेश मोदी

newsadmin

ग़ज़ल – रूबी गुप्ता

newsadmin

Leave a Comment