उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल परीक्षा-2024 का आयोजन दो सत्रों में किया गया

उत्तराखंड लोकसेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारम्भिक परीक्षा-2024 का आयोजन आज दिनांक 14 जुलाई, 2024 (रविवार) को दो सत्रों में प्रथम सत्र पूर्वाह्न 10:00 बजे से मध्याह्न 12:00 बजे तक तथा द्वित्तीय सत्र अपराह्न 02:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक किया गया। उक्त परीक्षा राज्य के 13 जनपदों में कुल 405 परीक्षा केन्द्रों में सम्पन्न हुई। उक्त परीक्षा में कुल पंजीकृत 1,49,509 अभ्यर्थियों में से प्रथम सत्र में 71,264 अभ्यर्थी उपस्थित तथा 78,245 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहें। इस प्रकार प्रथम सत्र में उपस्थित अभ्यर्थियों का कुल प्रतिशत 47.67 रहा। द्वित्तीय सत्र में 69,992 अभ्यर्थी उपस्थित तथा 79,517 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे, इस प्रकार द्वित्तीय सत्र में उपस्थित अभ्यर्थियों का कुल प्रतिशत 46.81 है।

Related posts

स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित होने वाले पुलिस कर्मियों की सूची

newsadmin

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक ली

newsadmin

मुख्यमंत्री ने डेस्टिनेशन उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन स्थल पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया

newsadmin

Leave a Comment